भाई के साथ झगड़े में बहन ने उठाया खौफनाक कदम, बच्चों संग बीच रेलवे ट्रैक पर हो गयी खड़ी और फिर…

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में नगर गुमटी से पूरब हुए खुदकुशी की घटना दिल को दहला देने वाली है. घटना में एक महिला एवं उसकी सबसे छोटी डेढ़ वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. खुदकुशी की घटना में सुरक्षित बची महिला की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 12:09 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में नगर गुमटी से पूरब हुए खुदकुशी की घटना दिल को दहला देने वाली है. घटना में एक महिला एवं उसकी सबसे छोटी डेढ़ वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. खुदकुशी की घटना में सुरक्षित बची महिला की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पूरी घटना के बारे में बताया. सोनी कुमारी की बातों को सुन रहे आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े होने लगे.

12 बजे दोपहर मामा से हुआ था मां का झगड़ा
खुदखुशी की घटना में सुरक्षित बची महिला की सबसे बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने बताया कि परना स्थित अपने नानी घर में मामा के साथ मां का झगड़ा किसी बात को लेकर दोपहर के करीब 12 बजे हुआ था. झगड़ा समाप्त होने के बाद महिला ने अपने दो पुत्री और दो पुत्रों को साथ लेकर घर से निकलने लगी तभी बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने अपनी मां से पूछा कि हमलोग कहां जा रहे हैं. इस पर मां ने कहा कि बाजार जा रहे हैं. सोनी कुमारी ने बताया कि मां हमको रेलवे ट्रैक के गिट्टी पर लेकर आयी. जब खगड़िया के तरफ से ट्रेन आने लगी तो मां मेरी छोटी बहन को गोद में लेकर एवं हम तीनों भाई-बहन का हाथ पकड़ कर बीच ट्रैक पर खड़ी हो गयी.

सोनी ने बताया कि जब ट्रेन नजदीक आने लगी तो मुझे डर लगने लगा. इसलिए हम और हमारा संझला भाई मां से हाथ छुड़ा कर ट्रैक से भाग गये. सोनी ने बताया कि जब ट्रेन गयी तो मेरी मां, मंझला भाई एवं सबसे छोटी बहन ट्रैक के गिट्टी पर पड़ी थी. सोनी ने बताया कि उसके बाद पुलिस अंकल आकर मुझे और मेरे भाइयों को लेकर अस्पताल भेज दिया.

महिला का पति सेलम में करता है मजदूरी
मृत महिला सुलेखा देवी की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने बताया कि उसके पिता कृष्णनंदन शर्मा सेलम में मजदूरी करते हैं. चार से पांच महीने पर घर आते हैं. देर शाम तक महिला के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंच पाये थे. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना दिल को दहला देने वाली है. सभी जरूरी कार्रवाई की जा रही है. सदर अस्पताल में भी देर शाम तक इस घटना को लेकर लोगों की भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version