नावकोठी : थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के वभनगामा पहसारा बौधू सिंह हाइ स्कूल के समीप मंझौल- पहसारा पथ से सटे पीपल का पेड़ से पत्ते काटने के दौरान एक युवक का 33 हजार बिजली के तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस कर पेड़ से ही लटक गया. इस घटना को देखते ही आसपास के लोगों की मदद से बिजली का लाइन कटवा कर नीचे उतारा गया.
Advertisement
विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
नावकोठी : थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के वभनगामा पहसारा बौधू सिंह हाइ स्कूल के समीप मंझौल- पहसारा पथ से सटे पीपल का पेड़ से पत्ते काटने के दौरान एक युवक का 33 हजार बिजली के तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस कर पेड़ से ही लटक गया. इस घटना को देखते […]
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे नावकोठी थाने के एएसआइ भोला राम ने बताया कि रविवार को महेशवाड़ा पंचायत के वभनगामा वार्ड नंबर 10 के मो शहीद के 15 वर्षीया नाती मो सलीम उम्र 15 वर्ष पूर्व की भांति बकरी के चारे के लिए पीपल के पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान बगल से गुजर रही हाइटेंशन तार से प्रवाहित विद्युत के संपर्क आने से पीपल की टहनी में बिजली का करेंट पहुंचा. तत्क्षण उसकी चपेट में पेड़ पर चढ़ा.
किशोर मो सलीम आ गया तथा उसकी बाएं तरफ का पूरा हिस्सा झुलस गया और बेहोश हो कर पेड़ से ही लटक गया. लोगों ने आनन- फानन इलाज के लिए मंझौल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर ने उसकी गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया जहांं उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मो सलीम चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर खांजहापुर गांंव के मो कुद्दूश का पुत्र है. वह अपनी नानी के घर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement