महिला से छेड़छाड़ के आरोपित को किया पुलिस के हवाले
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल नवटोलिया गांव में सोमवार की आधी रात मोहन कुमार मधुकर के घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करते एक युवक को परिवार वालों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.... पीडि़त महिला ने थाना में आवेदन देकर खरहट निवासी सिकंदर यादव के पुत्र बाबू साहेब यादव […]
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल नवटोलिया गांव में सोमवार की आधी रात मोहन कुमार मधुकर के घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करते एक युवक को परिवार वालों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पीडि़त महिला ने थाना में आवेदन देकर खरहट निवासी सिकंदर यादव के पुत्र बाबू साहेब यादव पर घर का छप्पर तोड़कर घर में घुसने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.पीड़िता ने बताया कि उसका पति बंगलोर में काम करते हैं .
सोमवार की रात वह अपने दो बच्चों के साथ घर में सोयी थी.आधी रात को बाबू साहेब अपनी मोटर साइकिल से मेरे घर पर पहुंचा और दरवाजा खोलने बोला. जब हमने दरवाजा नहीं खोला तो वह घर का छप्पर हटाकर अंदर घुसने लगा.तब हमने मोबाइल से इसकी सूचना भैंसुर को दी. सूचना मिलते ही वे भी पहुंच गये.
भैंसुर संतोष रजक के पहुंचने के पहले ही वह युवक घर में घुस गया और जाति सूचक गाली देते हुए छेड़छाड़ करने लगा. हल्ला करने पर आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गये .सभी ने मिलकर उस युवक की पकड़ लिया और सूचना थाना के हवाले कर दिया . बताया जाता है कि उक्त युवक नशे में था.मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और मोबाइल एवं मोटर साइकिल जब्त कर लिया.
