जानलेवा हमले व लूट के मामले में तीन हिरासत में

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चकमैदा के पास अपराधियों द्वारा भाया माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी सागर राज पर गोली मारकर जान लेवा हमला करने एवं एक लाख बीस हजार रुपये की लूट करने के मामले में नवगछिया टाउन थाना में गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 5:25 AM

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चकमैदा के पास अपराधियों द्वारा भाया माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी सागर राज पर गोली मारकर जान लेवा हमला करने एवं एक लाख बीस हजार रुपये की लूट करने के मामले में नवगछिया टाउन थाना में गोली लगाने से गंभीर रूप घायल हुए ननबैंकिंग कर्मी सागर राज के फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

वहीं लूट एवं जानलेवा घटना के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफल नहीं हो पाई है. अपराधियों की गिरफ्तारी करने में अबतक की गई पुलिस की कार्रवाई में पुलिस को निराशा ही हाथ आयी है. हालांकि घटना के उदभेदन जल्द ही करने का दावा नवगछिया पुलिस द्वारा की जा रही.

Next Article

Exit mobile version