बछवाड़ा : घर पर पलटा ट्रक, महिला की गयी जान
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाने के रानी गांव कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार की सुबह गिट्टी से लदा ट्रक सड़क के किनारे बने फूस के घर पर पलट गया, जिससे घर में सोयी महिला 65 वर्षीया हृदगिया देवी की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर […]
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाने के रानी गांव कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार की सुबह गिट्टी से लदा ट्रक सड़क के किनारे बने फूस के घर पर पलट गया, जिससे घर में सोयी महिला 65 वर्षीया हृदगिया देवी की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रानी तीन पंचायत निवासी गिरिधारी पासवान घर में अपने परिजनों के साथ सोया हुआ था. शनिवार की सुबह तेघड़ा से बछवाड़ा की तरफ गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर फूस के घर पर पलट गया. इससे उसकी मां की मौत हो गयी.