बल्ब का सिर्फ जलता है फिलामेंट, लोगों को हो रही है भारी परेशानी

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित वार्ड संख्या 14 में बिजली बिल जमा करने के बावजूूद उपभोक्ता अंधकार में रहने को विवश हैं. स्थानीय विद्युत उपभोक्ता अाराधना देवी, पिंकू देवी, सुमिता देवी, मंजू देवी, श्यामा देवी, संजू देवी, मीना देवी, गीता देवी, रीता देवी, वीणा देवी, सीता देवी, पिंंकी देवी, क्रांति देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 7:52 AM

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित वार्ड संख्या 14 में बिजली बिल जमा करने के बावजूूद उपभोक्ता अंधकार में रहने को विवश हैं. स्थानीय विद्युत उपभोक्ता अाराधना देवी, पिंकू देवी, सुमिता देवी, मंजू देवी, श्यामा देवी, संजू देवी, मीना देवी, गीता देवी, रीता देवी, वीणा देवी, सीता देवी, पिंंकी देवी, क्रांति देवी ने बताया कि वार्ड संख्या 14 के महतो टोल में बिजली विभाग द्वारा हमलोगों को उपभोक्ता बनाया गया. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हम लोगों के लिए जो विद्युत टांसफार्मर दिया गया उसे कही दूसरे क्षेत्र में लगाया गया.

जिस कारण विद्युत कनेक्शन के उपरांत स्टेट ट्युवेल में लगे टांसफाॅर्मर से विद्युत कनेक्शन दिया गया है. जिस कारण बल्ब में इतना वोल्टेज नहीं रहता है कि बच्चे को किताब का शब्द दिखायी पर सके. बल्ब का केवल फिलामेंट जलते रहता है. जिस कारण हमारे बच्चे पढ़ने से वंचित रह जाते हैं.
उन्होंने बताया कि मामले को लेकर हमलोग विगत 27 अप्रैल 2019 को विद्युुत अवर प्रंंमडल बछवाड़ा कार्यालय का घेराव किया गया था. वहीं प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ उमंग अग्रवाल के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही नये ट्रांसफार्मर लगा कर आपलोगों को विद्युत दी जायेगी. लेकिन 20 से 24 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी .
जिस कारण इस भीषण गर्मी में न तो बल्ब जलता है और न ही पंखा ही चल पाता है. लो वोल्टेज रहने के कारण पंखा नहीं चलने के कारण लोगों को घर से बाहर सोने के लिए मजबूर होना पड़ता है.वैसी स्थिति में गर्मी के दिनों में सांप, कीड़े, आवारा कुत्ते, समेत अन्य जानवरों का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि बिजली बिल पांच हजार रुपये होने के बाद विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है .
लेकिन विगत तीन महीने से बल्ब नहीं जलने के बाद भी प्रत्येक माह बिजली बिल जमा करना पड़ता है.उसके बावजूद आज तक विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. उपभोक्ताओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंंदर विभाग के द्वारा विद्युत संचालन ठीक नहीं किया गया तो हमलोग चरण बद्ध आंंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version