बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के लखिमनियां-मसुदनपुर पथ पर सोझ घटिया पुल के समीप आपसी विवाद में मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने साइकिल सवार युवक को गोली मार दी.
Advertisement
विवाद में युवक को गोली मार किया घायल
बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के लखिमनियां-मसुदनपुर पथ पर सोझ घटिया पुल के समीप आपसी विवाद में मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने साइकिल सवार युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतलूपुर पंचायत के शिवराम चौधरी टोला निवासी मनी लाल साह के 36 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र […]
घायल युवक की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतलूपुर पंचायत के शिवराम चौधरी टोला निवासी मनी लाल साह के 36 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र साह के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि घायल युवक अपने गांव कुतुबपुर पंचायत के शिव राम चौधरी टोला से बेगूसराय के रमजानपुर स्थित अपने नये घर में सोमवार की शाम साइकिल से जा रहा था.
इसी बीच पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने सोझ घटिया पुल के समीप चिमनी के पास युवक को अचानक गोली मार फरार हो गया. घायल युवक ने बताया कि अपने चचेरे भाई से विगत 10 वर्ष पूर्व से विवाद चल रहा था. सोमवार को मैं हाल ही में बेगूसराय के रमजानपुर में बनाये अपने नये घर में जा रहा था. इसी बीच मसुदनपुर-लखिमनियां पथ पर सोझ घटिया पुल के समीप गोली मार घायल कर दिया गया. गोली युवक के पीठ में लगी.
गोली लगने के बाद युवक अपने पास रखे गमछे से पीठ को बांध कर साइकिल से किसी तरह बलिया की ओर कुछ दूर आगे बढ़ा. जिसके बाद उसकी साहस जवाब दे गया. तब राहगीरों ने इसकी सूचना बलिया थानाध्यक्ष रामनिवास को दी. सूचना पर बलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को पुलिस जीप से इलाज के लिए पीएचसी ले गयी.
जहां डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि घायल युवक का विवाद अपने ही चचेरे भाई से विगत पांच वर्षों से चल रहा है. जिसको लेकर चचेरे भाई के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement