पेंशन के आवेदन के लिए सदर प्रखंड में रोस्टर जारी
बेगूसराय : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदन जमा करने के लिए सदर प्रखंड के बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी ने पंचायत वार अलग-अलग तिथि की रोस्टर जारी कर दी है. जारी रोस्टर के अनुसार एक जून को अझौर, तीन जून को अमरौर किरतपुर, चार जून को बहदरपुर, छह जून को बनद्वार, सात जून को बेगूसराय […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 30, 2019 7:23 AM
बेगूसराय : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदन जमा करने के लिए सदर प्रखंड के बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी ने पंचायत वार अलग-अलग तिथि की रोस्टर जारी कर दी है. जारी रोस्टर के अनुसार एक जून को अझौर, तीन जून को अमरौर किरतपुर, चार जून को बहदरपुर, छह जून को बनद्वार, सात जून को बेगूसराय (नगर निगम), आठ जून को भैरवार, दस जून को विनोदपुर, 11 जून को विशनपुर (नगर निगम), 12 जून को चांदपुरा, 13 जून को चिलमिल व धबौली, 14 जून को डुमरी व इटवा (नगर निगम), 15 जून को हैवतपुर, जिनेदपुर व कैथ, 18 जून को कैथमा (नगर निगम) व खम्हार, 19 जून को खम्हार, लाखो व लरुआरा, 20 जून को मोहनपुर व मोहनएघु (नगर निगम), 21 जून को नीमा व रघुनाथपुर (नगर निगम), 22 जून को पचंबा व पन्हास (नगर निगम), 24 जून को परना, 25 जून को रचियाही व पसपुरा (नगर निगम), 26 जून को रजौड़ा, 27 जून को शाहपुर, 28 जून को सांख, 29 जून को उलाव (नगर निगम) व सूजा पंचायत के लोग प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस केंद्र पर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन जमा करेंगे.
बीडीओ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 400 रुपये प्रतिमाह व 80 वर्ष या उससे अधिक आयु होने पर 500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जायेगी. जिस तिथि को जिस पंचायत के लिए आवेदन लेना तय हुआ है, उस पंचायत के वृद्धजन उक्त निर्धारित तिथि को ही प्रखंड कार्यालय आकर आवेदन जमा करेंगे. उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने से पूर्व सभी वृद्धजन अपने-अपने पंचायत में ही पंचायत सचिवों से आवेदनों के दस्तावेजों की जांच करा लें. कागजात दुरुस्त करने के बाद ही प्रखंड के आरटीपीएस केंद्र में आवेदन जमा करेंगे.
क्या है आवेदन देने की प्रक्रिया : योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर विहित प्रपत्र में आवेदन जमा करें व पावती/ रसीद अवश्य लें.
ये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूरी
विहित प्रपत्र में आवेदन दो प्रतियों में रंगीन फोटो सहित
आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति, आइएफसी कोड सहित
आधार के उपयोग एवं बैंक सीडिंग से संबंधित सहमति पत्र
बोले अधिकारी
वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू की है. पेंशन की राशि डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि पहुंचेगी.
डॉ अभिजीत चौधरी, बीडीओ, बेगूसराय