पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे भाजपा नेता

बेगूसराय : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश ने वीरपुर में हुए गल्ला व्यवसायी की हत्या की घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है और अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. जो भी लोग इस घटना को अंजाम दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 7:24 AM

बेगूसराय : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश ने वीरपुर में हुए गल्ला व्यवसायी की हत्या की घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है और अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है.

जो भी लोग इस घटना को अंजाम दिये हैं वह बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिलेगा. पुलिस काफी तत्परता से काम कर रही है. किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. पीड़ित परिवार को बेगूसराय पुलिस की ओर से सुरक्षा भी मुहैया करायी जा रही है.

विरेश ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. वीरपुर थाना जाकर सदर एसडीपीओ से मिले तथा व्यवसायियों की सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की तथा इससे पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया. इस मौके पर कृष्णमोहन पप्पू, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, डॉ राजेश जायसवाल समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version