7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइड मांगने पर स्कॉर्पियो सवार की कर दी पिटाई, विरोध में सड़क जाम

दावंदपुर : सोमवार की शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर तारा सर्किल चौक के समीप डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों से साइड मांगने पर हुए विवाद में नाच रहे लोगों ने स्कार्पियो पर सवार लोगों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से आक्रोशित स्कार्पियो पर सवार लोगों ने एसएच 55 को खोदावंदपुर सीमान चौक […]

दावंदपुर : सोमवार की शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर तारा सर्किल चौक के समीप डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों से साइड मांगने पर हुए विवाद में नाच रहे लोगों ने स्कार्पियो पर सवार लोगों की जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई से आक्रोशित स्कार्पियो पर सवार लोगों ने एसएच 55 को खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप गाड़ी बीच सड़क पर लगाकर रोड जाम कर दिया. जाम लगभग आधे घंटे तक रहा. जाम के कारण दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे राहगीरों को कुछ देर के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने के एएसआइ अजय कुमार मिश्रा ने स्कार्पियो सहित रोड जाम कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया. तब जाकर यातायात शुरू हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे तारा गांव के कुछ लोग शादी समारोह में भाग लेने डीजे की धुन पर नाचते जा रहे थे. तभी रोसड़ा की ओर से एक स्कार्पियो पर सवार दो युवक आये, और नाच रहे लोगों से साइड मांगा.
साइड देने में आनाकानी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. तथा डीजे की धून पर नाच रहे युवकों ने स्कार्पियो पर सवार लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इस से आक्रोशित स्कार्पियो पर सवार लोगों ने आगे बढ़कर सिमान चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. हिरासत में लिए गये युवकों की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी राम वशिष्ठ मिश्र के पुत्र भोला कुमार एवं उनके सहयोगी बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें