छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बड़ैपुरा गांव में छोटे भाई की पत्नी से किसी बात को लेकर हुई नोंकझोक में गुस्साए छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी . घटना रविवार की देर शाम बड़ैपुरा गांव स्थित उसके घर पर ही हुई. गोली लगने से स्वर्गीय नागेश्वर यादव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 3:12 AM

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बड़ैपुरा गांव में छोटे भाई की पत्नी से किसी बात को लेकर हुई नोंकझोक में गुस्साए छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी . घटना रविवार की देर शाम बड़ैपुरा गांव स्थित उसके घर पर ही हुई. गोली लगने से स्वर्गीय नागेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव घायल हो गया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े भाई चंदन से छोटे भाई की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी.

हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि मामूली जमीन विवाद भी है. बताया जाता है कि जब शाम को छोटा भाई सोनू यादव घर लौटा तो पत्नी ने बड़े भाई की शिकायत की. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा. गुस्से में छोटे भाई सोनू ने पिस्तौल निकाल कर बड़े भाई को गोली मार दी . गोली चंदन के कंधे में ह्रदय के अगले भाग के ऊपर लगी है.
घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रात में ही घायल चंदन को इलाज के लिये सीमावर्ती जिला समस्तीपुर में भर्ती कराया. बताया जाता है कि जहां चंदन की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.
घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. घटना के बारे में पुलिस सोमवार की सुबह तक अनिभज्ञता जाहिर कर रही थी. बाद में दोपहर को छौड़ाही पुलिस पीडि़त के घर पहुंची. लेकिन जख्मी कहां इलाज करा रहा है, यह अब तक पुलिस को पता नहीं चल सका है. वहीं घटना के बाद छोटा भाई फरार हो गया.
छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बड़ैपुरा गांव में छोटे भाई की पत्नी से किसी बात को लेकर हुई नोंकझोक में गुस्साए छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी . घटना रविवार की देर शाम बड़ैपुरा गांव स्थित उसके घर पर ही हुई. गोली लगने से स्वर्गीय नागेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव घायल हो गया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े भाई चंदन से छोटे भाई की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी.
हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि मामूली जमीन विवाद भी है. बताया जाता है कि जब शाम को छोटा भाई सोनू यादव घर लौटा तो पत्नी ने बड़े भाई की शिकायत की. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा. गुस्से में छोटे भाई सोनू ने पिस्तौल निकाल कर बड़े भाई को गोली मार दी . गोली चंदन के कंधे में ह्रदय के अगले भाग के ऊपर लगी है. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रात में ही घायल चंदन को इलाज के लिये सीमावर्ती जिला समस्तीपुर में भर्ती कराया. बताया जाता है कि जहां चंदन की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. घटना के बारे में पुलिस सोमवार की सुबह तक अनिभज्ञता जाहिर कर रही थी. बाद में दोपहर को छौड़ाही पुलिस पीडि़त के घर पहुंची. लेकिन जख्मी कहां इलाज करा रहा है, यह अब तक पुलिस को पता नहीं चल सका है. वहीं घटना के बाद छोटा भाई फरार हो गया.
डीएम के निर्देश पर पदाधिकारियों की बैठक
बेगूसराय. सोमवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने निर्देश पर कार्यालय संबंधित महत्वपूर्ण संचिकाओं का ससमय निष्पादित करने संबंधित बैठक अपर समाहर्ता राजेश कुमार तथा स्थापना उपसमाहर्ता श्रीप्रकाश की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित की गयी.
जहां सभी कार्यालयों के लिपिक मौजूद रहे.बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने बताया कि बहुत सारी संचिकाओं में अधोहस्ताक्षरी द्वारा शीघ्र विमर्श अथवा अन्य अनुपालन योग्य निर्देश दिये जा रहे हैं.वैसी संबंधित संचिकाएं छह-आठ माह की अवधि के बाद उपस्थापित की जा रही है.
जिससे बहुत सारे मामले उच्च न्यायालय जा रहे हैं. इस बाबत उन्होंने यह निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की दूसरी तारीख (अवकाश की स्थिति में अगले दिन) को सभी कार्यालय के प्रधान सहायकों की मासिक बैठक समाहरणालय में सुनिश्चित की जाये .इस बैठक में प्रधान सहायक,प्रभारी प्रधान सहायक के साथ-साथ नाजिर भी अपने कार्यालय का अद्यतन प्रतिवेदन के साथ भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version