ईद की तैयारियां पूरी, बाजारों में बढ़ी भीड़
बेगूसराय : शांति व भाईचारे का महान त्योहार ईद की तैयारी को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. संभव है कि चांद देखे जाने पर 5 जून को ईद मनाया जा सकेगा. ईद त्योहार की विभिन्न सामग्रियों की बाजार विभिन्न चौक -चौराहों पर सज गयी है. खरीदारी को लेकर बाजारों में […]
बेगूसराय : शांति व भाईचारे का महान त्योहार ईद की तैयारी को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. संभव है कि चांद देखे जाने पर 5 जून को ईद मनाया जा सकेगा. ईद त्योहार की विभिन्न सामग्रियों की बाजार विभिन्न चौक -चौराहों पर सज गयी है. खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी.
रेडिमेड कपड़ों की दुकानों से लेकर विभिन्न ट्रेलरों के यहां भीड़ बनी रही है. दर्जी रात दिन कपड़े सीने में व्यस्त हैं. वहीं बाजार के शृंगार प्रसाधनों, जूते चप्पल की दुकानों पर महिलाएं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की.वहीं इत्र की दुकानों पर भी भीड़ जुटने लगी है.
विभिन्न स्थानों पर खजूर,सेवई व लच्छा की अस्थायी दुकानों पर भी काफी भीड़ थी. त्योहार के कारण विभिन्न सामग्रियों की कीमतों में काफी उछाल दिखा. खरीददारों के अनुसार खजूर 250 रुपये प्रति किलो से लेकर 500 रुपये तक की बिकी है.
लच्छा सेवई 80 से 150 रुपये किलो, सेवई 50 से 60 तक वहीं रंग बिरंगे टोपियां भी 10 रुपये से लेकर 200 की कीमत बाली भी खूब बिक रही है.नमाज कालीन की हर क्वालिटी बाजार में उतरी है. जिनकी कीमत 200 से लेकर 400 प्रति है. त्योहार के प्रति आस्था महंगाई पर भारी पड़ रही है.
क्या अमीर क्या गरीब हर कोई जरूरत की सामिग्रयों की खरीदारी करते दिखे. मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है. इस त्योहार को सभी आपस में मिल कर मनाते हैं. और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं. इधर गांधी स्टेडियम में ईद के दिन सामूहिक नमाज अदा करने को लेकर साफ-सफाई का कार्य पूरा किया जा रहा है.