आपसी सौहार्द के बीच उल्लास के साथ मनी ईद

पीरो : भाईचारा व खुशियों का त्योहार ईद अनुमंडल व प्रखंडों में आपसी सौहार्द के बीच उल्लास के साथ मनायी गयी. इस मौके पर लोगों ने विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में परंपरागत ढंग से नमाज अदा करने के पश्चात एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 2:46 AM

पीरो : भाईचारा व खुशियों का त्योहार ईद अनुमंडल व प्रखंडों में आपसी सौहार्द के बीच उल्लास के साथ मनायी गयी. इस मौके पर लोगों ने विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में परंपरागत ढंग से नमाज अदा करने के पश्चात एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

अनुमंडल मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे कि यहां जगह कम पड़ गयी. शहर के भागलपुर मस्जिद, मिल्की मस्जिद, मोती मस्जिद, जुम्मा मस्जिद, बड़ी मस्जिद, इब्राहिमपुर मस्जिद सहित आसपास के गांवों व कस्बों की मस्जिदों में भी नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. इधर त्योहार को लेकर छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.
रंग बिरंगे परिधानों में निकली बच्चों की टोली अद्भुद छटा बिखेर रही थी. इस मौके पर एसडीएम सुनील कुमार, डीएसपी अशोक कुमार दास, बीडीओ मानेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं मनोज उपाध्याय, मदन स्नेही, संजय मिश्र, सुनील चौरसिया, अरुण शर्मा, अनिल सिंह समेत कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को ईद की बधाई दी.
सरैंया. बड़हरा प्रखंड में ईद का त्योहार आपसी सौहाद्रपूर्ण व भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर मुसलिम भाइयों ने ईदगाह में ईद की नवाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी और सेवई से उनके मुंह को मीठा किया. प्रखंड के मुबारकपुर, जहूराबाद, रामसागर, सिन्हा, गुंडी आदि गांवों में ईद की चहल-पहल देखी गयी. वहीं सरैंया स्थित ईदगाह में लोगों ने भारी संख्या में ईद की नवाज अदा की. सुपर ताज बैंड पार्टी के प्रोपराइटर सलाहुद्दीन ने ईद के अवसर पर सभी दलों के लोगों को मुबारकबाद देकर सेवई खिलायी.

Next Article

Exit mobile version