खोदावंदपुर : बुधवार की बीती रात आग लगने से सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी स्व रामेश्वर सिंह का पुत्र अवधेश कुमार सिंह के झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों एवं दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से 15 हजार रुपये नकद, कपड़ा, जलावन, फर्नीचर, गैस चूल्हा, जमीन एवं टेंपो के आवश्यक कागजात सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल गये .
Advertisement
नुरूल्लाहपुर में आग लगने से घर जलकर राख
खोदावंदपुर : बुधवार की बीती रात आग लगने से सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी स्व रामेश्वर सिंह का पुत्र अवधेश कुमार सिंह के झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों एवं दमकल के प्रयास से आग पर […]
घटना के बारे में पीड़ित परिवार ने बताया कि मेरे पड़ोसी रामाशीष महतो के परिवार वालों ने बुधवार को 12 बजे दिन में मेरे दरवाजे पर आकर गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया था .और घर में आग लगा देने की धमकी भी दी थी .रात्रि में सपरिवार सोये हुए थे. लगभग दो बजे उन्हीं लोगों ने मेरे घर में आग लगा दिया. इन लोगों ने बताया कि 15 दिन पूर्व सीताराम महतो का पुत्र संतोष महतो सहित अन्य लोगों ने भी आग लगा देने की धमकी दी थी .
परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को दे दी गयी है. सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया अनिता देवी, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, पूर्व पंसस जावेद अली, समाजसेवी मो सितारे, गुलाब कुरैशी, पंकज कुमार, सत्यनारायण महतो, ललित कुमार साह, विक्र म कुमार सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच -पड़ताल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement