13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

बलिया : पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में शुक्रवार को बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित सरकारी जमीन पर करीब 15 वर्षों से बरकरार अतिक्रमण को हटाया गया. शुक्रवार की सुबह सीओ अमृत राज बंधु के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पुलिस बल के साथ अतिक्रमित भूमि पर प्रशासन पहुंचा. जहां बरियारपुर […]

बलिया : पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में शुक्रवार को बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित सरकारी जमीन पर करीब 15 वर्षों से बरकरार अतिक्रमण को हटाया गया. शुक्रवार की सुबह सीओ अमृत राज बंधु के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पुलिस बल के साथ अतिक्रमित भूमि पर प्रशासन पहुंचा. जहां बरियारपुर वार्ड एक आंगनबाड़ी केंद्र के समीप की गैरमजरूआ आम जमीन पर गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा किये गये अतिक्र मण को मुक्त कराया.

इस संबंध में सीओ अमृतराज बंधु ने बताया कि बरियारपुर के मुखिया दिलीप सिंह के द्वारा हाइ कोर्ट में याचिका दायर कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पहल की थी. जिस पर सुनवाई के बाद विगत दिनों हाईकोर्ट द्वारा उक्त जमीन को खाली कराने के आदेश लागू होने के बाद उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि बरियारपुर निवासी जनार्दन सिंह उर्फ मोहर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर उपयोग में लाया जा रहा था.
जबकि विगत एक वर्ष पूर्व से उक्त जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया था. जो अभी तक बंद पड़ा हुआ था. बताया जाता है कि कई लोगों द्वारा उक्त जमीन का अतिक्र मण कर भुस्कार आदि का निर्माण कराया गया था. जिसे प्रशासन द्वारा हटा दिया गया.
मौके पर बलिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डंडारी सीओ रीतेश कुमार बर्मा, डंडारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें