गिरिराज सिंह के स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मंत्री बनने के बाद पहली बार आठ जून को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचेंगे. जिसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है. सायोनारा के सभागार में एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एक लंबी अवधि […]
बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मंत्री बनने के बाद पहली बार आठ जून को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचेंगे. जिसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है.
सायोनारा के सभागार में एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एक लंबी अवधि के बाद बेगूसराय की सहभागिता केंद्रीय नेतृत्व में होना निश्चित तौर पर बेगूसराय के आम-आवाम को न केवल हर्षित करता है बल्कि अपनी महत्ता पर गौरवान्वित भी करता है.
उन्होंने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि 8 जून को दिन के 10 बजे जिले भर के एनडीए कार्यकर्ता सिमरिया पहुंच कर उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद जीरोमाइल स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ वो हरहरमहादेव चौक से खुली गाड़ी में सवार होकर मेन मार्केट होते हुए दिनकर भवन पहुंचेंगे.
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व मेयर संजय सिंह,बलराम सिंह,अमरेंद्र अमर ने कहा कि बेगूसराय को एक बार फिर से उसके हक के अनुरूप सम्मान मिला है. इस मौके पर कृष्णमोहन पप्पू,राजीव वर्मा,रामविनय सिंह,एहतेशामुलअंसारी,विकास कुशवाहा,भाजपा के नीरज शांडिल्य, मृत्युंजय वीरेश, निरंजन आिद थे.
कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.