स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बीहट : गंगा दशहरा के अवसर पर सिमरिया गंगाघाट पर स्नान करने को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.अहले सुबह से ही लोगों ने मां गंगा के जयकारे के साथ श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगायी. स्नानोपरांत गंगा घाट किनारे स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और परिवार के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की. […]
बीहट : गंगा दशहरा के अवसर पर सिमरिया गंगाघाट पर स्नान करने को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.अहले सुबह से ही लोगों ने मां गंगा के जयकारे के साथ श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगायी. स्नानोपरांत गंगा घाट किनारे स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और परिवार के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की.
घाट पर हर तरफ लगा था गंदगी का अंबार :गंगा दशहरा और मुंडन को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर सिमरिया घाट पर प्रशासन की ओर से कोई विशेष इंतजाम नहीं किये गये थे .जिसके कारण घाट किनारे सर्वत्र कूड़ा-कचरा और गंदगी का अंबार लगा हुआ था.मल-मूत्र के दूर्गंध से मांगलिक कार्य करने आये लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.
हालांकि कुछ जगहों पर स्नानघाट पर बांस-बल्ला लगाकर औपचारिकता का निर्वाह किया गया था.शुद्ध पेयजल के अभाव में गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को ऊंचे दामों पर पानी की बोतल खरीदने को मजबूर होना पड़ा.वहीं घाट किनारे स्थित दुकानदारों ने लोगों से जमकर मुनाफाखोरी की. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था की सबसे बुरी गत बनी रही.
गंगा दशहरा के अवसर पर भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखी. जिसके कारण बीहट से लेकर राजेंद्र पुल तीन मुहानी तक सड़क जाम के कारण आवागमन काफी देर तक बाधित रहा.तेज धूप और उमस में छोटी-बड़ी गाडि़यां घंटों फंसी रही. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे.
खासकर छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. आलम तो यह था कि स्नान और मुंडन कराने आये लोगों को अपना वाहन छोड़कर तेज धूप में पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा.अत्यधिक जाम को देखते हुए काफी देर बाद थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के पास चकिया पुलिस ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में लगी.
मटिहानी में गंगा दशहरे पर भीड़ :मटिहानी. गंगा दशहरा को लेकर रामदीरी गंगा घाट ,सिहमा गंगा घाट ,खोरमपुर गंगा घाट ,चाक गंगा घाट में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी एवं मुंडन संस्कार को लेकर विभिन्न गंगा घाट में भी भीड़ देखी गयी. बेगूसराय ,रतनपुर, हेमरा ,कैथमा, एवं अन्य जगह के श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के लिए दिनभर यातायात जारी रहा.