श्रीपुर में नहीं थम रहीं गोलीबारी की घटनाएं
बेगूसराय : चेरियाबरियारपुर. कुख्यात अपराधी लक्ष्मण सहनी का खौफ गुरुवार को एक बार फिर देखने को मिला, जब दिन के लगभग तीन बजे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल लहराते दनादन तीन चक्र गोली चलाकर लोगों को दहशतजदा कर दिया. भय के मारे लोग घरों मे कैद हो गये. वहीं सूचना पर पुलिस गांव […]
बेगूसराय : चेरियाबरियारपुर. कुख्यात अपराधी लक्ष्मण सहनी का खौफ गुरुवार को एक बार फिर देखने को मिला, जब दिन के लगभग तीन बजे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल लहराते दनादन तीन चक्र गोली चलाकर लोगों को दहशतजदा कर दिया. भय के मारे लोग घरों मे कैद हो गये. वहीं सूचना पर पुलिस गांव पहुंच लोगों से जानकारी लेकर अपराधियों के भागने की दिशा छापेमारी की. बताते चलें कुख्यात अपराधियों ने रविवार से श्रीपुर गांव में तांडव मचा रखा है,
जानकारी अनुसार उक्त वांछित प्रत्येक दिन सुबह शाम गांव में पहुंचकर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपने सेफजोन में छिप जाता है. ज्ञात हो उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को पुलिस कांवर परिक्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया था. उस दिन गोलीबारी की घटना नहीं हुई, लेकिन दिन बदलते ही एकबार फिर अपराधियों ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ा कर दिया है.