profilePicture

डॉक्टर पर हमले की निंदा, आज प्रतिकार दिवस

बेगूसराय : पश्चिम बंगाल में चिकित्सक पर हमले की जिले के चिकित्सकों ने तीखी निंदा की है.आइएमए राष्ट्रीय मुख्यालय नयी दिल्ली के निर्देशानुसार समूचे देश में सभी चिकित्सक शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों इलाजरत एक वृद्ध मरीज की मृत्यु के बाद इनके परजिनाें और अन्य असामाजिक तत्वों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 6:31 AM

बेगूसराय : पश्चिम बंगाल में चिकित्सक पर हमले की जिले के चिकित्सकों ने तीखी निंदा की है.आइएमए राष्ट्रीय मुख्यालय नयी दिल्ली के निर्देशानुसार समूचे देश में सभी चिकित्सक शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों इलाजरत एक वृद्ध मरीज की मृत्यु के बाद इनके परजिनाें और अन्य असामाजिक तत्वों की भीड़ के द्वारा हिंसा करने के खिलाफ चिकित्सक पूरे देश में प्रतिकार दिवस मनायेंगे.

एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर डॉ परिमह मुखर्जी पर असामाजिक तत्वों ने कातिलाना हमला कर हिंसा और तोड़ फोड़ की, जिसमें डॉ परिमह मुखर्जी गंभीर रूप से घायल होकर जीवन संकट से वे जुझ रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में लगभग सभी मेडिकल कॉलेज और अन्य चिकित्सा संस्थानों में रेसिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं और न्याय, सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इन्हीं रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में आइएमए के आह्वान पर देश के सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर प्रतिकार दिवस मनायेंगे. इस बात की जानकारी आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि प्रतिकार दिवस अवसर पर बेगूसराय शाखा आगे बढ़कर साथ खड़ी रहेगी. हमलोग भासा के चिकित्सक साथी के साथ जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देंगे.

Next Article

Exit mobile version