बेगूसराय में भाई-बहन बूढ़ी गंडक में डूबे

बलिया (बेगूसराय) : डंडारी थाने की कटरमाला दक्षिणी पंचायत के बलहा घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान रविवार की सुबह भाई-बहन डूब गये. भाई का शव बरामद हो गया है, जबकि बहन के शव की तलाश की जा रही है. डूबने वालों में बलहा निवासी कैलू बिंद का 22 वर्षीय पुत्र अजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 9:24 AM
बलिया (बेगूसराय) : डंडारी थाने की कटरमाला दक्षिणी पंचायत के बलहा घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान रविवार की सुबह भाई-बहन डूब गये. भाई का शव बरामद हो गया है, जबकि बहन के शव की तलाश की जा रही है. डूबने वालों में बलहा निवासी कैलू बिंद का 22 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार व 15 वर्षीया पुत्री बबीता कुमारी है.
बताया जाता है कि भाई-बहन मां के साथ में काम कर रहे थे. इसी दौरान अधिक गर्मी की वजह से दोनों नदी में स्नान करने चले गये, जहां युवती डूबने लगी तो भाई को आवाज लगायी. बहन को डूबते देख भाई दौड़ता हुआ पानी में छलांग लगा दिया.