19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की मौत पर एआइएसएफ ने निकाला शहर में कैंडल मार्च

बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद इकाई ने जिलाध्यक्ष सजग सिंह के नेतृत्व में पिछले 15 दिनों से बिहार में अब तक कुल 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर कैंडल मार्च निकाला. सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि लगातार बच्चों की मौत हो रही […]

बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद इकाई ने जिलाध्यक्ष सजग सिंह के नेतृत्व में पिछले 15 दिनों से बिहार में अब तक कुल 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर कैंडल मार्च निकाला.

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि लगातार बच्चों की मौत हो रही है और राज्य व केंद्र सरकार सिर्फ दौरे कर रही है. अस्पताल में इस बीमारी की समुचित दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है. अस्पताल को बाहरी रूप से चमका दिया जाता है. अंदर की व्यवस्था को सुधारा नहीं जाता. अगर हालात में सुधार नही आया और मृत बच्चों के परिजन को मुआवजा नहीं दिया गया तो हमारा संगठन इस सरकार के खिलाफ आर-पार का रास्ता अख्तियार करेगा.
इसकी सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री की होगी. अपने अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्य्क्ष सजग सिंह ने कहा कि एक्यूट इंसेफलािइटस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ा है. इसके चलते अब तक कुल 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. कई बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक की आत्मा की शांति के लिए एआइएसएफ के छात्रों ने मौन जुलूस सह कैंडल मार्च निकाला.
कैंडल मार्च शहीद स्मारक से लेकर सदर अस्पताल पहुंच कर डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति के सामने मोमबत्ती रखकर खत्म हुआ. मौके पर जीडी कॉलेज के महाविद्यालय प्रतिनिधि हेमंत कुमार, शारुख खान, नगर सचिव विवेक कुमार, मोहम्मद सैफ, इंतखाब आलम, इरशाद आलम, जीशान मोहम्मद, शमशाद, मोहम्मद नवाब, शाहरूख, अर्जुन, विकास, अमन कुमार, साहिल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें