चमकी बुखार से दो बच्चों की मौत, दहशत

नावकोठी : प्रखंड के छतौना व हसनपुर बागर में चमकी बुखार से दो बच्चों की मौत से पूरे प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. जानकारी के अनुसार डफरपुर पंचायत के छतौना निवासी मो सहादत की दस वर्षीय पुत्री रजीना खातून की मौत चमकी बुखार से हो गयी. सोमवार को हसनपुर बागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 6:28 AM

नावकोठी : प्रखंड के छतौना व हसनपुर बागर में चमकी बुखार से दो बच्चों की मौत से पूरे प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. जानकारी के अनुसार डफरपुर पंचायत के छतौना निवासी मो सहादत की दस वर्षीय पुत्री रजीना खातून की मौत चमकी बुखार से हो गयी. सोमवार को हसनपुर बागर के वार्ड संख्या 08 में दुलारू पंडित का दो वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार चमकी बुखार से आक्रांत है. बेगूसराय इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. चमकी बुखार से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

खोदावंदपुर. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी गांव में रविवार की रात चमकी बुखार से किशोरी की जान इलाज के दौरान चली गयी. मृतका की पहचान सागी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी राजकुमार साह का चार वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी के रूप में की गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी देते हुए मृतका की मां रूबी देवी ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग चार बजे मेरी बेटी अचानक उसका पैर-हाथ टाइट हो गया तो इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. वहां के भी डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
खबर सुनते ही मृतक के घर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. बच्ची की मौत से माता-पिता, दादा दादी का रो-रो कर बुरा हाल था. बच्ची के शव को उसके परिजनों ने बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर दाह संस्कार कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया अनिता देवी, पंसस राधा देवी, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, पूर्व पंसस अशोक कुमार ने की.

Next Article

Exit mobile version