profilePicture

हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप एनएच- 28 पर सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. हादसे में घायल महिला का निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है इलाज.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 4:09 AM

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप एनएच- 28 पर सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. हादसे में घायल महिला का निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है इलाज.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी 41 वर्षीय शिवदानी यादव व उसकी पत्नी ललिता देवी दलसिंहसराय बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे. बेगमसराय चौक के समीप किसी वाहन से उतर कर एनएच 28 के रास्ते अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान दलसिंहसराय की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिस कारण उक्त पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया.
जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. वहीं ठोकर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ग्रामीणों ने बताया कि मृत व्यक्ति दो भाई थे. पिछले साल सड़क दुर्घटना में छोटे भाई की मौत हो गयी थी, जिस कारण परिवार की सारी जिम्मेदारी इन्हीं के ऊपर थी.

Next Article

Exit mobile version