मौलाना मजहरूल हक िववि का परीक्षा परिणाम घोषित

बेगूसराय : मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय के ज्ञान संवर्धन केंद्र, वीपीएस कंप्यूटर में बुधवार को उत्सवी माहौल रहा. परीक्षा परिणाम से खुश बच्चे एक-दूसरे को जहां बधाई दी, वहीं शिक्षकों से भी आशीर्वाद लेना नहीं भूले. परीक्षा परिणाम जानने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ वीपीएस के ज्ञान संवर्धन केंद्र पर जुटी थी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 6:03 AM

बेगूसराय : मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय के ज्ञान संवर्धन केंद्र, वीपीएस कंप्यूटर में बुधवार को उत्सवी माहौल रहा. परीक्षा परिणाम से खुश बच्चे एक-दूसरे को जहां बधाई दी, वहीं शिक्षकों से भी आशीर्वाद लेना नहीं भूले. परीक्षा परिणाम जानने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ वीपीएस के ज्ञान संवर्धन केंद्र पर जुटी थी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीसीए, बीबीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में प्रथम श्रेणी से शत- प्रतिशत रिजल्ट देख कर संस्थान में खुशी का माहौल था, छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.

बीबीए में वैशाली तान्या ने संस्थान में 79 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम एवं अनुजा कुमारी व रत्ना प्रिया 75 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, रश्मि कुमारी 79 प्रतिशत अंक के साथ संस्थान में प्रथम स्थान व स्वप्न रेखा 77 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा (पुस्तकालय विज्ञान) में रूपक कुमार सिंह 78 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम व अनिशा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने 76.25 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. परीक्षा परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह था.
इस आशय की जानकारी देते हुए वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि योग्य शिक्षकों की मेहनत, संस्थान में शैक्षणिक माहौल तथा बच्चों की लगन व मेहनत का फल है कि बेहतर परिणाम आया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पाठ्यक्र म को पूरा कराने के लिए यहां नियमित वर्ग संचालन व नियमित रूप से प्रायोगिक विषयों का प्रैक्टिकल कराया जाता है.
संस्थान के वरीय प्रबंधक इ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी पाठ्यक्रमोंं में सीटों की संख्या सीमित है. विश्वविद्यालय दारा स्वीकृत स्थान की जानकारी छात्र व उनके अभिभावक वीपीएस के दोनों केंद्र पर जानकारी कार्यालय अवधि में ले सकते हैं. संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की .

Next Article

Exit mobile version