नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से अज्ञात शव बरामद

गढ़हारा : 12506 डाउन आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली नॉर्थइस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एस-7 कोच से एक अज्ञात शव को बरौनी बाइपास स्टेशन पर बुधवार को उतारा गया. इसको लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि उक्त ट्रेन के स्लीपर कोच में अज्ञात शव होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 6:08 AM

गढ़हारा : 12506 डाउन आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली नॉर्थइस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एस-7 कोच से एक अज्ञात शव को बरौनी बाइपास स्टेशन पर बुधवार को उतारा गया. इसको लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा.

बताया जाता है कि उक्त ट्रेन के स्लीपर कोच में अज्ञात शव होने की सूचना मिलते ही बरौनी जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची. इस दौरान शव को बरौनी जीआरपी ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. उक्त कोच से शव निकलते ही ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली. इसको लेकर ट्रेन आधे घंटे विलंब से बरौनी बाइपास से गंतव्य के लिए खुली.
वहीं दूसरी ओर 15027 अप हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के एस-2 में यात्रा कर रहे देवरिया निवासी अंगद सिंह का सामान गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित यात्री श्री सिंह ने बुधवार को घटना की लिखित शिकायत बरौनी जीआरपी में की है.उक्त घटना में एक से सवा लाख रुपये के जेवरात व कपड़े गायब होने की बात कही जा रही है.उक्त घटना हथिदह स्टेशन के आसपास की बतायी जा रही है.मालूम हो कि पीड़ित यात्री बोकारो से देवरिया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version