नगर निगम ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगायी टैंकलॉरी

बेगूसराय : भीषण ऊमस भरी गर्मी में बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपर्युक्त प्याऊ की व्यवस्था नहीं रहने के कारण दैनिक रेल यात्री संघ ने नगर-निगम से पानी की व्यवस्था करने का सोमवार को अनुरोध किया था. दैनिक रेल यात्री संघ के अनुरोध पर नगर-निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 6:09 AM

बेगूसराय : भीषण ऊमस भरी गर्मी में बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपर्युक्त प्याऊ की व्यवस्था नहीं रहने के कारण दैनिक रेल यात्री संघ ने नगर-निगम से पानी की व्यवस्था करने का सोमवार को अनुरोध किया था. दैनिक रेल यात्री संघ के अनुरोध पर नगर-निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को यात्रियों के पीने के लिए टैंकर की व्यवस्था कर दी.

रेलवे स्टेशन परिसर में पानी की टैंकलॉरी लगते ही यात्रियों का हुजूम पानी लेने के लिए टैंकलॉरी के जुट गया . इस संबंध में महापौर ने बताया कि दैनिक रेलयात्री संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार से जानकारी मिली थी कि यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर पानी की भारी किल्लत है.भीषण गर्मी में बेगूसराय रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले यात्री पानी के लिए हलकान हो रहे हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में पानी के टैंकलॉरी की व्यवस्था कर दी गयी है.
दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं है. पूरे स्टेशन में लगा नलका से गर्म व पिला पानी निकलता है. इस वजह से यात्रियों को पानी की भारी किल्लत हो रही है. नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन ने बताया कि अब गर्मी के पूरे मौसम में स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए टैंकलॉरी से पानी की व्यवस्था की जायेगी. जिससे कि इस भीषण गर्मी में यात्रियों को पानी की किल्लत नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version