दिव्यांगों के लिए चलंत लोक अदालत आज, तैयारियां पूरी
बेगूसराय : दिव्यागों के लिए शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल कोर्ट (चलंत लोक अदालत) का आयोजन किया जायेगा . चुकी भीषण गर्मी की वजह से जिले में आईपीसी की धारा-144 लागू है इस वजह से यह कार्य दो शिफ्टों में सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा शाम 05:00 बजे से […]
बेगूसराय : दिव्यागों के लिए शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल कोर्ट (चलंत लोक अदालत) का आयोजन किया जायेगा . चुकी भीषण गर्मी की वजह से जिले में आईपीसी की धारा-144 लागू है इस वजह से यह कार्य दो शिफ्टों में सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा शाम 05:00 बजे से कार्य अंतिम निष्पादन तक कार्य संपन्न किया जायेगा.
उक्त बातें शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहीं.उन्होंने कहा कि चुकी गर्मी अधिक है. इस वजह से दिव्यांगों को सदर प्रखंड चलंत लोक अदालत में आने की आवश्यकता नहीं है.
वो अपने किसी भी समस्या के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर प्रखंड में जमा कर देंगे मैं उसे आदेश कर दुंगा. वहीं दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं हो वो सीधे सदर अस्पताल जायेगें उन्हें जांच कर हाथों-हाथ प्रमाणपत्र दिया जायेगा.साथ ही बताया कि आगामी 31 अगस्त तक जिले में एक भी दिव्यांग ऐसे नहीं होंगे जिनके पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि पहले सदर अस्पताल में सप्ताह में एक दिन दिव्यागता प्रमाणपत्र बनाया जाता था किंतु अब सप्ताह के सातों कार्यदिवस के दिन प्रमाणपत्र बनाया जायेगा. साथ ही कहा कि अब पीएचसी में भी दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत चौधरी,भुवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डीएम ने िकया जिला योजना कार्यालय का निरीक्षण
बेगूसराय : शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने विकास भवन परिसर में अवस्थित जिला योजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के पहुंचते ही कार्यालय कर्मियों में हड़कंप मच गयी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी अर्जुन सिंह से वित्तीय वर्ष की योजनाओं के कार्य की फाइल जांच की.जांच के दौरान उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका कार्य प्रगति काफी धीमी है.