दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह दो ट्रकों के बीच आमने -सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी वहीं दूसरे ट्रक के चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से तीनों […]
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह दो ट्रकों के बीच आमने -सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी वहीं दूसरे ट्रक के चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ कोल्ड ड्रिंक लदा ट्रक जा रहा था. .
तभी चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर दलसिंहसराय की तरफ से तेज रफ्तार से बछवाड़ा की तरफ जा रहे खाली ट्रक ने अनियंत्रित होकर आमने -सामने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी की दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये. जिससे दोनों ट्रकों का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. कोल्ड ड्रिंक लदे ट्रक का चालक ट्रक में बुरी तरह फंस गया.
जिसे ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे के बाद ट्रक का केबिन तोड़ कर बाहर निकाला और नाजुक स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने क्रेन मंगाकर दोनों ट्रकों को अलग-अलग कर सड़क को जाम से मुक्त कराया. पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में कर लिया.
मृत चालक की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली गांव निवासी राजेंद्र साह का 24 वर्षीय पुत्र लक्षमण कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी हरकेश यादव का पच्चीस वर्षीय पुत्र अरविंद यादव व इसी गांव के जुवैद आलम तथा गोपालगंज जिले के राजा बाजार, गोपालपुर निवासी दुखहरण पासवान का पुत्र रामनाथ पासवान के रूप में की गयी है.
इस संबंध में बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मृत चालक व घायल के परिजनों को मोबाइल पर घटना की सूचना दे दी गयी है. साथ ही चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र का एनएन-28 डेंजर जोन बन चुका है. यहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है और लोग असमय काल के गाल में समा रह हैं. लोगों का मानना है कि बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण जिले में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है.