एप्स लोड कर लिखित जानकारी कार्यालय को देंं

छौड़ाही : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में यह पाया गया कि वर्षों से रबी और खरीफ फसलों की जांच नदारद है. बीडीओ ने पाया कि अब तक इसका एप्स भी लोड नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 5:05 AM

छौड़ाही : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में यह पाया गया कि वर्षों से रबी और खरीफ फसलों की जांच नदारद है. बीडीओ ने पाया कि अब तक इसका एप्स भी लोड नहीं किया गया है.

एप्स लोड नहीं होने कारण किसानों को सही समय पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को बीडीओ ने निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर रबी एवं खरीफ फसल का एप्स लोड कर इसकी लिखित जानकारी प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं.
बीडीओ ने कहा कि किसानों के किसी भी तरह के काम को वेवजह नहीं लटकाएं. बैठक में कृषि समन्वयक परमानंद परमहंस, शालिग्राम सिंह, रंजीत कुमार, विजय कुमार रजक,प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, अनीश कुमार समेत कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version