महिला ने राजेंद्र पुल से लगायी छलांग

बीहट : पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने जान देने की नीयत से बुधवार को राजेंद्र पुल से छलांग लगा दी. गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने व गंगा की तेज बहाव की वजह से महिला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि डूबने वाली महिला को खोजने के प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 7:12 AM

बीहट : पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने जान देने की नीयत से बुधवार को राजेंद्र पुल से छलांग लगा दी. गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने व गंगा की तेज बहाव की वजह से महिला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि डूबने वाली महिला को खोजने के प्रयास में स्थानीय राहत बचाव दल के गोताखोर अनिल कुमार समेत उनकी टीम लगी हुई है. लेकिन समाचार भेजे जाने तक महिला का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

वहीं घटना के संबंध में चकिया ओपी पुलिस ने बताया कि गंगा में छलांग लगाने वाली महिला जीरोमाइल ओपी के पपरौर गांव निवासी दिलीप साह की पच्चीस वर्षीया पत्नी सुलोचना देवी है.वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त महिला अन्य महिलाओं के साथ सिमरिया घाट पहुंची थी. मौजूद महिलाओं से बिछड़ कर राजेंद्र पुल के सड़क मार्ग पर जा पहुंची.
इसी दौरान किसी से मोबाइल पर बात करने के बाद मोबाइल फेंक दी और गंगा में छलांग लगा दी.घटना के संबंध में चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि खोजबीन चल रही है.अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है. वहीं महिला के मायका साहेबपुरकमाल और ससुराल पपरौर से उसके परिजन सिमरिया गंगाघाट पर मौजूद रहकर शव के मिलने की प्रतीक्षा करते रहे.

Next Article

Exit mobile version