Begusarai News : पटना में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे जिले के दो समेत 13 अपराधी गिरफ्तार

Begusarai News : बिहार की राजधानी पटना में लूट और डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 13 बदमाशों को बेगूसराय पुलिस ने इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:02 PM

बेगूसराय. बिहार की राजधानी पटना में लूट और डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 13 बदमाशों को बेगूसराय पुलिस ने इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग जगहों पर हुई छापेमारी में यह सफलता बिहार एसटीएफ के एसओजी-3 बेगूसराय जिला सूचना इकाई, बछवाड़ा थाना की पुलिस एवं पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. उक्त जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी मनीष ने दी है.

बदमाशों के पास से पिस्तौल, मैगजीन, दो कट्टा व 15 गोलियां बरामद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार 13 बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, दो कट्टा, 15 गोली, एक कटर, 17 चेक बुक, सात बैंक पासबुक, 11 एटीएम, एक मोबाइल, तीन बाइक एवं फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं. एसपी मनीष ने बताया कि एनएच- 28 पर वाहन चेकिंग के दौरान बछवाड़ा थाना की पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्ति को एक बाइक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर एलौथ निवासी मुरारी झा एवं समस्तीपुर जिला के ही विद्यापति नगर थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में बताया. इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली एवं एक मोबाइल पकड़ा गया.

पटना के जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क के एक लॉज में सभी अपराधियों को होना था इकट्ठा

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की एक बड़ी योजना बनायी है. जिसमें सभी साथी अलग-अलग जगह से पटना के जक्कनपुर थाना स्थित पोस्टल पार्क के एक लॉज में इकट्ठा होना है. इसके बाद घटना को अंजाम दिया जायेगा. यह इनपुट मिलने के बाद तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थाने की पुलिस, जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ की टीम के द्वारा इनके 11 सहयोगियों को शेखपुरा और पटना जिले के स्थानीय थाना के सहयोग से पकड़ा गया.

शेखपुरा और पटना जिले से भी हुई बदमाशों की गिरफ्तारी

पकड़े गए बदमाशों में समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर एलौथ गांव निवासी मुरारी झा, विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी धीरज कुमार, नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र से दौलतपुर निवासी सुधांशु कुमार उर्फ लाला, पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र स्थित गोसाईं गांव निवासी अक्षय कुमार उर्फ शाका है. इसके अलावा बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित निपानिया गांव का निवासी अभिषेक कुमार, शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना स्थित शेरपुर गांव निवासी रणबीर कुमार उर्फ एमपी उर्फ सुमन, नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी रविकांत कुमार उर्फ गोपाल, जखौल गांव निवासी चंदन केवट एवं आजाद केवट, महदीपुर गांव निवासी अमित कुमार एवं राजा कुमार वैशाली जिला के पातेपुर थाना स्थित मौदा बुजुर्ग निवासी अक्षय कुमार उर्फ आकाश उर्फ सूरज एवं पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित बाढ दय चौक निवासी गौरव कुमार शामिल है. इसमें से मुरारी कुमार झा, सुधांशु कुमार उर्फ लाला, रणवीर कुमार उर्फ एमपी उर्फ सुमन, रविकांत कुमार उर्फ गोपाल, आजाद केवट, अमित कुमार, राजा कुमार, अक्षय कुमार उर्फ आकाश उर्फ सूरज एवं अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास भी है.

अपराधियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

एसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और बड़ी संख्या पासबुक एवं एटीएम मिले हैं. इससे उनके अलग-अलग तरह के अपराध में भी शामिल होने की आशंका है. इस पहलू पर भी जांच-पड़ताल चल रही है. इन लोगों को अभी न्यायालय भेजा जा रहा है, फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. प्रेसवार्ता में तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद एवं बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version