पेड़ से लटका मिला युवक का शव
बखरी : थाना क्षेत्र के कामास्थान चिमनी भट्ठा के समीप सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक 26 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव मिलते ही आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया और लोगों को हुजूम घटना स्थल पर जुटने लगा. मृत युवक का पहचान खगड़िया जिले के सीमराहा […]
बखरी : थाना क्षेत्र के कामास्थान चिमनी भट्ठा के समीप सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक 26 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव मिलते ही आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया और लोगों को हुजूम घटना स्थल पर जुटने लगा.
मृत युवक का पहचान खगड़िया जिले के सीमराहा गांव निवासी स्व भिखो महतो का पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है . स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन साल पहले विकास की शादी कामास्थान निवासी रामचंद्र यादव की पुत्री विनीता से हुई थी. युवक दिल्ली में काम करता था. वह एक सप्ताह पूर्व बखरी स्थित कामास्थान अपने ससुराल आया हुआ था.
कुछ दिनों से कुछ मामले को लेकर पारिवारिक कलह चल रहा था. जब कुछ लोग दोपहर को चिमनी भट्ठा के पास गये तो पेड़ से गमछा में लटका एक युवक का शव को देखा. लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस आने के बाद शव को पहचान कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि यह सुसाइड है. हालांकि मामले का पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.