पेंशन व कन्या विवाह योजना राशि का मुद्दा छाया रहा

गढ़पुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रजनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जन समस्याओं को लेकर पंचायत के मुखिया एवं समिति सदस्यों ने सदन में समस्याओं को सदन के पटल पर रखा. कोरैय पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:40 AM

गढ़पुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रजनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जन समस्याओं को लेकर पंचायत के मुखिया एवं समिति सदस्यों ने सदन में समस्याओं को सदन के पटल पर रखा.

कोरैय पंचायत के मुखिया शंभु झा, मालीपुर पंचायत के मुखिया राजेंद्र साहनी, सोनमा पंचायत के मुखिया शिवनारायण राम, कोरियामा पंचायत के मुखिया राम तनीक यादव, कुम्हारसों पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे लाभुकों को समय पर पेंशन की लाभ की समस्या ,कन्या विवाह राशि का लाभ अविलंब भुगतान कराये जाने का मुद्दा उठाया.
क्षेत्र के लोगों से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने के नाम पर अवैध रूप से राशि लिये जाने पर रोक लगाने की बात कही तथा पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर प्रमाण पत्र वितरित करने की मांग की.
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय स्थापित किये जाने की मांग भी की गयी. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय अंतर्गत विभिन्न विभागों के खाली पदों पर पदाधिकारियों की उपलब्धता कराये जाने की मांग जिले के वरीय अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों ने किया .
बैठक में उप प्रमुख नूतन देवी, बीडीओ संजीत कुमार,थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार पीओ रामा शंकर दूबे, मुखिया इंदु देवी, सुमन कुमारी निराला ,सरिता कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार सिंह ,अरविंद पासवान ,विजय महतो, मनोज पासवान, शिव नारायण झा, विपिन कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.तस्वीर- रणधीर कुमार
तस्वीर- 5
बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के निवर्तमान सचिव अजय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में पटना में बीसीए की वार्षिक आमसभा में लोढ़ा कमेटी के अनुसार सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय से सात सदस्यीय राज्य की नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें पटना हाईकोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता सह बीसीए लीगल कमेटी के पूर्व चेयरमैन जगन्नाथ सिंह को अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर के पंकज कुमार को उपाध्यक्ष, बेगूसराय के रणधीर कुमार को सचिव, विनीता सिंह को संयुक्त सचिव, सीतामढ़ी के ज्ञानप्रकाश को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि शिखा सोनिया तथा राजीव नंदन सिंह को खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार के बीसीए के राज्य सचिव निर्वाचित होने पर विश्वजीत कुमार, पूर्व सचिव समीर शेखर सिन्हा,संघ के संरक्षक कुमुद किशोर प्रसाद, डॉ धीरज शांडिल्या, कृष्णनंदन सिंह, अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. बलवन कुमार, मो आजाद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कोषाध्यक्ष हरिशंकर रॉय छोटू, पूर्व क्रिकेटर मो साकिर, श्रवण अर्क, बरौनी क्लब के बसंत भास्कर, मंझौल क्लब के मनीष कुमार, बलिया क्लब के राजीव रंजन राजा, पोखड़िया क्लब के मंटू कुमार, विजेंद्र सिन्हा बबलू, सदानंदपुर क्लब के चंदन कुमार, रतनपुर क्लब के शैलेश कुमार, सुजीत कुमार, बीआरसीसी क्लब टाउनशिप के मो अबूबकर, साहेबपुरकमाल क्लब के संजीत कुमार, नीमा क्लब के अजीत सहनी, उलाव क्लब के रवि कुमार, राजौरा क्लब के अभिषेक आनंद, गढ़हारा क्लब के कृष्णमुरारी, तेघड़ा क्लब के राजेश कुमार, रत्नेश कुमार, बीहट क्लब के सोनू सैमसन, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, शिक्षक राघवेंद्र कुमार, विजय कुमार, मणिकांत, सुधीर कुमार, चिरंजीवी ठाकुर,ताइक्वांडों संघ के सचिव नंदु कुमार, बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार, फुटसॉल संघ के सचिव अनुराग कुमार, टेबल टेनिस संघ के सचिव पवन कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं देते दी.

Next Article

Exit mobile version