22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा

तेघड़ा : प्रखंड के ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा के वर्ष 2017 में मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन के रूप में मिलने वाली 10 हजार रुपये अब तक नहीं मिलने के विरोध में छात्रों ने एआइएसएफ के बैनर तले हंगामा किया. छात्र नेता मो हसमत उर्फ बाला के […]

तेघड़ा : प्रखंड के ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा के वर्ष 2017 में मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन के रूप में मिलने वाली 10 हजार रुपये अब तक नहीं मिलने के विरोध में छात्रों ने एआइएसएफ के बैनर तले हंगामा किया. छात्र नेता मो हसमत उर्फ बाला के नेतृत्व में विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और उक्त राशि जल्द से जल्द देने की मांग की.

इस संबंध में छात्र नेता मो हसमत उर्फ बाला ने बताया कि वर्ष 2017 में विद्यालय से मैट्रिक में प्रथम स्थान से पास करने वाले छात्र- छात्राओं को सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही ले कारण अब तक नहीं मिला है. इस कारण छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है.
वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आभा कुमारी ने बताया कि मुझे दो महीने पूर्व ही प्रभार मिला है. लेकिन वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. जिस कारण उक्त समस्या बनी हुई है. वित्तीय प्रभार मिलने के बाद आगामी 30 जुलाई तक प्रोत्साहन राशि भेज दी जायेगी. वहीं विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक जनक किशोर मिश्र ने कहा कि 20 जुलाई तक वित्तीय प्रभार दे दिया जायेगा.
कुछ कारणों से अब तक वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है. छात्र नेता मो हसमत ने कहा कि अगर 30 जुलाई तक छात्रों को प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी, तो 01 अगस्त से विद्यालय प्रबंधन के विरोध तें आंदोलन शुरू किया जायेगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें