महिला हत्याकांड का खुलासा

बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर एक स्थित मथुरापुर में अपराधियों द्वारा सोमवार की सुबह गोली मारकर की गयी महिला की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में इस्तेमाल किये गये पिस्तौल एवं गोली के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.... मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:46 AM

बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर एक स्थित मथुरापुर में अपराधियों द्वारा सोमवार की सुबह गोली मारकर की गयी महिला की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में इस्तेमाल किये गये पिस्तौल एवं गोली के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा निवासी रंजीत तांती की पत्नी रिंकू देवी जो अपने मायके मथुरापुर आयी हुई थी. आपसी विवाद में गांव के ही प्रभु यादव, रामशरण यादव सहित पांच लोगों के द्वारा महिला की हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद तुरंत एसडीपीओ के द्वारा टीम गठित कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी .
जिसको लेकर महिला के भाई राम शंकर तांती के द्वारा आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था. घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मथुरापुर निवासी पंचू यादव का पुत्र प्रभु यादव, अमीरी यादव का पुत्र रामशरण यादव एवं नुरजमापुर निवासी जनार्दन प्रसाद सिन्हा के पुत्र राजेश कुमार सिन्हा को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि प्रभु यादव पर स्थानीय थाने में पूर्व से भी कई अापराधिक मामले दर्ज हैं.
साथ ही इन अपराधियों के पास से एक लोडेड 18 इंच का 315 बोर का पिस्तौल, एक देसी कट्टा फायर किया हुआ जिसमें खोखा फंसा हुआ था एवं दो 315 बोर की गोली बरामद की गयी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी टीम में बलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डंडारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी मो आलमगीर, पुलिस जवान अवधेश शर्मा, अभिजीत कुमार, संजय कुमार आदि शामिल थे.