ऑटो-बाइक में टक्कर, पांच लोग जख्मी
छौड़ाही : दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर ओपी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट बाइक और टेंपो में टक्कर होने से ऑटो पलट गयी.ऑटो पलटने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार […]
छौड़ाही : दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर ओपी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट बाइक और टेंपो में टक्कर होने से ऑटो पलट गयी.ऑटो पलटने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार पांच लोग गंभीर तो कुछ आंशिक रूप से घायल हो गये.
घायलों में ओमप्रकाश महतो,स्वाति कुमारी, चांदनी कुमारी, लालू कुमार महतो और अमरजीत कुमार गंभीर रूप शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी ऑटो पर सवार लोग खगडि़या से रोसड़ा की ओर जा रहे थे.
इसी बीच शाहपुर गांव के निकट एक बाइक सवार को बचाने के दौरान ऑटो चालक चकमा खा गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिये विभिन्न निजी क्लिनिक में भर्ती कराया . इधर घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और घटनास्थल पर पड़ी एक बाइक को जब्त कर लिया. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से समुचित इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.