वाहन की ठोकर से एक की गयी जान, दूसरा जख्मी

बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार घायल को निजी अस्पताल इलाज के लिए जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.मृत युवक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 6:41 AM

बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार घायल को निजी अस्पताल इलाज के लिए जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर हर्रख निवासी मदन शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी. जबकि घायल की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गयी.

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिथुन एवं सोनू किसी जरूरी कार्य के लिए जीरोमाइल गये हुए थे. वापस अपने घर लौटने के क्रम में सिंघौल थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये.घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मिथुन की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version