13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में भतीजे की मौत,चाचा घायल

बीहट : जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर स्थित आकाश गंगा ढाबा के समीप एनएच-इक्कतीस पर रविवार की देर शाम जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले की सूचना पर जीरोमाइल की गश्ती दल घटनास्थल […]

बीहट : जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर स्थित आकाश गंगा ढाबा के समीप एनएच-इक्कतीस पर रविवार की देर शाम जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले की सूचना पर जीरोमाइल की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए ग्लोकल अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

मृत युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा पंचायत के हामोडीह वार्ड नंबर-6 निवासी यशवंत यादव का करीब इक्कीस वर्षीय पुत्र शिवकेश कुमार के रूप में की गयी.जबकि घायल पैंतीस वर्षीय युवक बलवंत कुमार रिश्ते में मृत युवक का सगा चाचा है. परिजनों ने बताया कि चाचा-भतीजा मोटर साइकिल पर सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए घर से निकला था.
घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण उचित मुआवजा देने व घटना के वक्त गाड़ी में बैठे लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बथौली ढाला के समीप शव रखकर एनएच 31 और अवध-तिरहूत रोड को जाम कर दिया.
जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की बात सुनने को नहीं थे तैयार :सड़क हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाते ही जीरोमाइल इंस्पेक्टर अक्षयलाल,जीरोमाइल ओपी प्रभारी समरेंद्र कुमार, एफसीआइ थाने के एएसआइ लक्ष्मी चौधरी, वीरपुर ओपी प्रभारी अमर कुमार के अलावा बरौनी बीडीओ सुनील कुमार, सीओ सुजीत सुमन, मैदा वभनगामा मुखिया मनोज कुमार चौधरी, मो मोनाजीर, राजा, रामदयाल यादव, मुकेश कुमार, मो नौशाद आलम, मो मुमताज, बरौनी पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर भगत, महामंत्री विजेन्द्र कुमार, राम उदगार महतो, जाप के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव, इंटक जिलाध्यक्ष चुनचुन राय, अशोक शर्मा, भाजपा नेता हीरा पोद्दार,बरौनी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मो तनवीर आलम सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन जाम कर रहे लोग उनकी एक नहीं सुनी और अपनी मांगों पर अड़े रहे.
छह घंटे तक रहा सड़क जाम :घटना के विरोध में करीब छह घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. सड़क जाम के कारण कई किलोमीटर तक छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. इस कारण राहगीरों के साथ-साथ परीक्षार्थियों व नौकरी पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम के कारण बछवाड़ा से मरीज को बेगूसराय ले जा रही सरकारी एंबुलेंस भी जाम में फंस गया.उसे दूसरे रास्ते से जाना पड़ा.
मृत युवक के पिता ने दिया आवेदन :जीरोमाइल ओपी प्रभारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि मृत युवक के पिता यशवंत यादव द्वारा लिखित आवेदन देकर इनोवा गाड़ी के चालक सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. वहीं बरौनी बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि मृत युवक के परिजन को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.
बखरी में करेंट लगने से युवक घायल:बखरी(नगर). सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सलौना पंचायत अंतर्गत वार्ड 9 के एक युवक को करेंट लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्व प्रभु साह के 36 वर्षीय पुत्र संतोष साह अपने घर के ग्रिल को साफ कर रहा था.
इसी दौरान ग्रिल से विद्युत प्रवाहित तार सट गया और युवक को कुछ दूर फेंक दिया, जिससे युवक का सिर फुट गया . घायल युवक को आनन-फानन में ग्रामीणों ने बखरी पीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
इनोवा में फंसकर बाइक के साथ घसीटाता रहा युवक
मृत युवक के परिवार वालों ने बताया कि शिवकेश कुमार अपने चाचा बलवंत कुमार यादव के साथ बाइक पर सवार होकर पपरौर स्थित सुपर हाइवे पेट्रोल पंप से तेल लेकर अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान जीरोमाइल की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान करीब तीन सौ मीटर से अधिक दूरी तक बाइक सवार घसीटाता बीपीसीएल डिपो तक चला गया. इस दौरान लोग चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी.गाड़ी में आयी खराबी के बाद उनकी गाड़ी आगे जाकर रुक गयी.
इस गाड़ी के अंदर बैठे लोग निकल भागने में सफल हो गये. परिजनों ने बताया कि उक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे और सभी ने शराब पी रखी थी. मौके का फायदा उठाकर तीन लोग फरार हो गये ,जबकि इनोवा का चालक फुलबड़िया थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी उपेंद्र झा का पुत्र बब्लू कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त गाड़ी चालक भी नशे की हालत में था.जिसको मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें