बेगूसराय : हर्ल प्रबंधन के खिलाफ चलायेगा हस्ताक्षर अभियान

बीहट : भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बरौनी खाद प्रतिष्ठान कामगार संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने की. बैठक का संचालन संघ के महामंत्री रामकुमार महर्षि ने किया. बीएएमएस के जिला मंत्री सुनील कुमार ने मजदूरों की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 2:16 AM

बीहट : भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बरौनी खाद प्रतिष्ठान कामगार संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने की. बैठक का संचालन संघ के महामंत्री रामकुमार महर्षि ने किया.

बीएएमएस के जिला मंत्री सुनील कुमार ने मजदूरों की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सदर एसडीओ ने पहल करते हुए त्रिपक्षीय वार्ता कर चार जुलाई तक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन हर्ल प्रबंधन की उदासीनता व लापरवाही बरकरार है.
बाध्य होकर दूसरे चरण में भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई दस से बारह जुलाई तक हर्ल प्रबंधन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलायेगी. हस्ताक्षर अभियान की प्रति एवं मांग पत्र को स्थानीय सांसद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भेजने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर महेश सिंह, कौशल किशोर मंगडू, महेश दास, पशुपति पासवान, मोहम्मद रिजवान, सूरज ठाकुर, लालधारी राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version