14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगमकर्मियों ने मांगों को ले किया प्रदर्शन

बेगूसराय : बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन जिला शाखा नगर निगम कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर नगर निगम कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. मौके पर जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि निगम प्रशासन के साथ पिछले दिनों पांच […]

बेगूसराय : बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन जिला शाखा नगर निगम कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर नगर निगम कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. मौके पर जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि निगम प्रशासन के साथ पिछले दिनों पांच सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी जिसे निगम प्रशासन द्वारा लागू नहीं किया जा रहा है.

संघ व कर्मियों के द्वारा कई बार इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया.परंतु निगम प्रशासन के टालमटोल की नीति अपनाने के कारण कर्मचारियों की समस्या बनी हुई है. मौके पर उन्होंने हटाये गये तीन सफाई कर्मी को अविलंब पुन: कार्य पर रखने की मांग की. साथ ही कर्मियों के वेतन से काटे गये पीएफ की राशि को संबंधित कर्मियों के खाते में जमा करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान अनावश्यक विलंब को दूर कर कर्मियों को ससमय भुगतान होना चाहिए.मौके पर जिला मंत्री ने कहा कि हमारा संघ निगम प्रशासन को अल्टीमेटम दे रहा है कि हमारी मांगों पर जल्द सुनवाई हो अन्यथा निगम के सभी कर्मी 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री मोहन मुरारी, कर्मी नगीना महतो, संजीव कुमार, ललन पोद्दार, अमरदीप कुमार, गणेश राम आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें