फॉरेंसिक टीम ने बैंक में चोरी का प्रयास मामले की जांच की

साहेबपुरकमाल : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पंचवीर में चोरी की घटना के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना से विशेषज्ञों की टीम बैंक पहुंची और एफएसएल जांच शुरू की. टीम के सदस्यों ने जहां चोर के हाथ व पैर का निशान था उसका फोटोग्राफी की और फिंगर प्रिंट का नमूना यंत्र में कैद किया. नमूना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 6:25 AM

साहेबपुरकमाल : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पंचवीर में चोरी की घटना के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना से विशेषज्ञों की टीम बैंक पहुंची और एफएसएल जांच शुरू की. टीम के सदस्यों ने जहां चोर के हाथ व पैर का निशान था उसका फोटोग्राफी की और फिंगर प्रिंट का नमूना यंत्र में कैद किया. नमूना की जांच के बाद तैयार रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना के फोटो विशेषज्ञ वालेश्वर यादव और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ योगेंद्र प्रसाद ने तकनीकी के माध्यम से बैंक के स्ट्रांग रूम का ताला, खिड़की के समीप दीवार पर लगे हाथ का निशान का प्रिंट लिया और कुर्सी पर लगे पैर का चिह्न का भी नमूना लिया.
विशेषज्ञों का कहना था कि नमूने की प्रयोगशाला में सूक्ष्मता से जांच के बाद फाइनल प्रिंट तैयार किया जायेगा. जिसमें हाथ और पैर का प्रिंट के आधार पर चोर की पहचान की जायेगी. विशेषज्ञों ने सब्दलपुर गांव में सदानंद सिंह के घर में हुई चोरी की घटना को लेकर उसके घर में भी फोरेंसिक जांच के लिए नमूना लिया है.