अक्तूबर माह में नैक टीम कॉलेजों का करेगी सर्वेक्षण

बेगूसराय : सोमवार को गणेशदत्त महाविद्यालय में आगामी अक्तूबर माह में होने वाले नैक टीम के सर्वेक्षण को लेकर महाविद्यालय स्टाफ काउंसिल की एक संयुक्त बैठक दिनकर सभागार में की गयी. जहां समय से नैक की तैयारी को लेकर युद्धस्तर पर काम करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 6:25 AM

बेगूसराय : सोमवार को गणेशदत्त महाविद्यालय में आगामी अक्तूबर माह में होने वाले नैक टीम के सर्वेक्षण को लेकर महाविद्यालय स्टाफ काउंसिल की एक संयुक्त बैठक दिनकर सभागार में की गयी. जहां समय से नैक की तैयारी को लेकर युद्धस्तर पर काम करने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा अब तक दो नैको में जिस तरह का उत्कृष्ट अंक महाविद्यालय को प्राप्त प्राप्त हुआ है.उसी तरह इस बार भी नैक में भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करना है उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की पूरी तैयारी करेंगे.
नैक को-ऑर्डिनेटर प्रो जीपी शर्मा ने कहा कि गणेशदत्त महाविद्यालय कि जो प्रतिष्ठा है उसको कायम रखते हुए महाविद्यालय के होने वाले नैक में काम करना है. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि नैक के बाह्य और आंतरिक मूल्यांकनों को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए महाविद्यालय द्वारा जो आइसीआर किया जाना था वह भी दिया गया है और जल्द ही तिथि निर्धारित करते हुए महाविद्यालय का नैक कराया जायेगा.
स्टाफ काउंसिल की बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद सिंह,आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर देवनीति प्रसाद सिन्हा,डॉ राम अकबाल सिंह,डॉ राजेंद्र साह, प्रो सहर अफरोज, प्रो सुनील कुमार, प्रो प्रेम विजय, डॉ कुंदन कुमार, कल्याणेश अग्रवाल सहित अन्य ने तैयारी की चर्चा की. मौके पर प्रो नौशाद आलम, प्रो उपेंद्र कुमार, प्रो बिपिन कुमार चौधरी, प्रो अनिल कुमार, प्रो जिकरु ल्लाह सहित अन्य कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version