17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के िलए निकाली साइकिल रैली

बेगूसराय : 01 से 15 जुलाई तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवारा के तहत विभिन्न कार्यकलापों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस कड़ी में बरौनी रिफाइनरी ने स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन किया . साइकिल रैली में कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा,महाप्रबंधक (मानव […]

बेगूसराय : 01 से 15 जुलाई तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवारा के तहत विभिन्न कार्यकलापों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस कड़ी में बरौनी रिफाइनरी ने स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन किया . साइकिल रैली में कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा,महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तरुण बिसई के साथ साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया.

रिफाइनरी स्टेडियम से सुबह सात बजे कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री के नेतृत्व में लगभग 150 कर्मचारियों और डीजीआर के जवानों का साइकिल सवारों का जत्था निकला. पूरे टाउनशिप के भ्रमण के साथ-साथ बीएमपी और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे स्थित कपसिया गेट होते हुए पुन: स्टेडियम में आकर साइकिल रैली संपन्न हुई.
एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में बरौनी रिफाइनरी द्वारा मनाये गये स्वच्छता पखवारा के तहत जन जागरूकता अभियान, स्वच्छता रथ, नुक्कड़ नाटक, जलाशयों की सफाई, स्वच्छता किट के वितरण और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से रिफाइनरी कर्मियों के साथ-साथ रिफाइनरी के निकटवर्ती गांव के निवासियों, बेगूसराय के निवासियों, महिलाओं और स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया और अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया. उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी की कॉॅरपारेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें