जल संचय करने का बच्चों ने लिया संकल्प
नावकोठी : प्रखंड के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में निदेशक शिक्षा विभाग के निर्देश पर जल संरक्षण अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. जल प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण, स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम, पेंटिंग, चित्रांकन, रंगोली, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से स्कूली बच्चों ने उत्सवी माहौल में अपने परिवेश […]
नावकोठी : प्रखंड के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में निदेशक शिक्षा विभाग के निर्देश पर जल संरक्षण अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.
जल प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण, स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम, पेंटिंग, चित्रांकन, रंगोली, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से स्कूली बच्चों ने उत्सवी माहौल में अपने परिवेश को स्वच्छ एवं साफ- सफाई युक्त रखने, हरा भरा प्रकृति तथा वर्षा संकट से बचने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगाने का संकल्प लिया. जल है तो कल है आदि नारे से स्कूलों के कैंपस गूंजते रहे.
वर्षा के पानी का हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत संचय करना, जल के अत्यधिक अपव्यय पर रोक लगाने, सोख्ता निर्माण करके गंदे पानी को पुन: जलचक्र के द्वारा पेय योग्य या भू -जलस्तर को नियंत्रित रखने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर नावकोठी, पहसारा, महेशवाड़ा, पीरनगर गम्हरिया, डफरपुर, हसनपुर बागर, रजाकपुर, विष्णुपुर तथा समसा पंचायत अंतर्गत सभी विद्यालयों के बच्चे एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.