Begusarai News : पैक्स चुनाव : दूसरे दिन अध्यक्ष व कार्यकारिणी के लिए 131 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

Begusarai News : जिले में पैक्स चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:47 PM
an image

बेगूसराय. जिले में पैक्स चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी हुई है. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन नावकोठी, बखरी,खोदाबंदपुर एवं चेरियाबरियारपुर प्रखंडों में अध्यक्ष व कार्यकारिणी कुल प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.

बखरी में अध्यक्ष के लिए छह व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 17 लोगों ने कराया नामांकन :

बखरी. पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन घाघरा से बखरी प्रखंड उपप्रमुख रूबी देवी कुशवाहा के पति सह समाजसेवी बलराम सिंह कुशवाहा सहित छह लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद पर तथा प्रबंध कार्यकारणी सदस्य हेतु 17 लोगों ने नामांकन कराया है.जानकारी देते हुए बीडीओ महेशचंद्र ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घाघरा में तीन,सलौना,चकहमीद और बागवन के लिए क्रमशः एक-एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया.हैं.जबकि प्रबंध कार्यकारणी सदस्य हेतु चकहमीद और घाघरा में तीन,शकरपुरा में तीन,बागवान आठ ने पर्चा दाखिल किया.वही राटन में एक भी लोगों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

नावकोठी में अध्यक्ष व कार्यकारिणी के लिए 20 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन : नावकोठी.

प्रखंड के पांच पैक्सों के होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए डफरपुर से राम शंकर सिंह, रजाकपुर से शंकर महतो तथा नावकोठी से अंजनी कुमार ने नामांकन दाखिल करवाया.डफरपुर से कार्यकारिणी के सामान्य पदों के लिए विमल सिंह, संतोष कुमार ठाकुर,विभा देवी,नीतू देवी तथा कर्मवीर प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन दाखिल करवाया. वहीं इसी पैक्स से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए चन्द्र देव शर्मा, पिछड़ा वर्ग से सत्य नारायण पोद्दार तथा अनुसूचित जाति से अनीता देवी ने नामांकन दाखिल करवाया.रजाकपुर पैक्स में कार्यकारिणी सदस्यों के लिए सामान्य पद के लिए हरे राम पोद्दार,हीरा देवी, चन्दन कुमार सिंह,नन्द किशोर पासवान ने नामांकन दर्ज करवाया.वहीं इसी पैक्स से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए संतोष कुमार, पिछड़ा वर्ग से मिलन देवी, अमरकांत कुमार, अनुसूचित जाति से तनुक कुमार ने नामांकन दाखिल किया.महेश वाड़ा पैक्स से कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक मात्र सामान्य पद के लिए रिंकी देवी ने नामांकन दर्ज करायी.

चेरियाबरियारपुर में 36 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन : चेरियाबरियारपुर.

मंगलवार को आसन्न पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय में कुल 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के चौदह पैक्स में से दस पैक्स पर चुनाव होना है. जिसके लिए अलग-अलग पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए सात एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 29 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है. उक्त बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया सकरबासा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए एक, गोपालपुर पैक्स के लिए तीन, खांजहांपुर पैक्स के लिए एक, श्रीपुर पैक्स के लिए एक एवं बसही पैक्स के लिए एक अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुंभी पैक्स से एक, सकरबासा से 09, गोपालपुर से 11, विक्रमपुर से एक एवं खांजहांपुर से 07 विभिन्न कैटेगिरी के अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने बताया नामांकन कार्य 13 नबंवर तक चलेगा.

खोदावंदपुर में अध्यक्ष के लिए नौ व प्रबंधकारिणी के लिए 43 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा : खोदावंदपुर.

कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स निर्वाचन के दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए 09 एवं प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए कुल 43 अभ्यार्थियों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीइओ दानी राय ने बताया कि सागी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान दो प्रति में अपना नामांकन दाखिल किया है. साथ ही दौलतपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष भारत भूषण, बरियारपुर पूर्वी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मीरा कुमारी, खोदावंदपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बाबू प्रसाद महतो, बरियारपुर पश्चिमी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिये रवीन्द्र कुमार, कन्हाई गुप्ता एवं मेघौल पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कृष्ण नारायण सिंह ने 12 नवम्बर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावे पैक्स प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए सामान्य पुरुष 17, महिला 10, ओबीसी अन्य पुरुष 4, महिला 3, इबीसी पुरुष 3, इबीसी महिला 2 एवं एससी-एसटी महिला 4 कुल 43 उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन कराया है. वहीं दूसरी ओर दौलतपुर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारत भूषण, बरियारपुर पूर्वी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं सागी पैक्स से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव प्रसाद पासवान ने सैकड़ों समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस तीनों पैक्सों के उम्मीदवारों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version