अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने को हुआ चयन

बेगूसराय: विश्व भर के बेहतर शिक्षा रोजगार पर आधारित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला जो नेपाल के काठमांडू में 26, 27 एवं 28 जुलाई को आयोजित है. इस कार्यशाला में विश्व के लगभग 184 देश के छात्र नौजवान भाग लेंगे. जिसमें एआइएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा जो बेगूसराय के हैं वह भी अपने देश की तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 6:46 AM

बेगूसराय: विश्व भर के बेहतर शिक्षा रोजगार पर आधारित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला जो नेपाल के काठमांडू में 26, 27 एवं 28 जुलाई को आयोजित है. इस कार्यशाला में विश्व के लगभग 184 देश के छात्र नौजवान भाग लेंगे. जिसमें एआइएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा जो बेगूसराय के हैं वह भी अपने देश की तरफ से उक्त सेमिनार में प्रतिनिधित्व करेंगे.

इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि हमारे संगठन के लिए सौभाग्य की बात है कि दिल्ली में हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमीन हमजा को विश्वस्तरीय शिक्षा पर आधारित सेमिनार में देश के तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. एआइएसएफ बेगूसराय की तरफ से इनको बहुत- बहुत बधाई देता हूं.

Next Article

Exit mobile version