हथियार के बल पर सेवानिवृत्त शिffक्षक से छीने 30 हजार

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रक्सी चौक के समीप सेवानिवृत्त शिक्षक से घर जाने के दौरान दुनही निवासी सदानंद दास से गुरुवार की शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 हजार रुपये झपट कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दुनही निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सदानंद दास स्टेट बैंक शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 4:26 AM

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रक्सी चौक के समीप सेवानिवृत्त शिक्षक से घर जाने के दौरान दुनही निवासी सदानंद दास से गुरुवार की शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 हजार रुपये झपट कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दुनही निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सदानंद दास स्टेट बैंक शाखा गढ़पुरा से अपने खाते में से एक लाख नकदी निकाल कर मकान बनाने के वास्ते डिपो पर से गिट्टी एवं छड़ खरीद का ट्रैक्टर पर बैठकर गांव जा रहे थे.

जिस दौरान रक्सी चौक से दुनही जाने वाले रास्ते में स्थित ट्यूबवेल के पास पहुंचते ही सामने से एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर हाथ से झोला में रखे 30 हजार खर्च करके बचे रुपये छीनकर फरार हो गये.जब तक चीख-पुकार कर आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी तब तक अपराधी भाग निकले.
इस संबंध में पीड़ित ने गढ़पुरा थाने में घटना के संबंध में सूचित किया .सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर अपराधियों की खोजबीन में जुट गये. बताते चलें कि आये दिन अपराधियों के द्वारा क्षेत्र में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है लेकिन थाना पुलिस के द्वारा एक भी घटना का खुलासा अब तक नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version