तेलकट्टी गिरोह का खुलासा चार धंधेबाज हुए गिरफ्तार
बीहट : बरौनी रिफाइनरी के एचपीसीएल ऑयल टर्मिनल से पेट्रोल-डीजल लेकर विभिन्न जगहों के लिए निकली तेल टैंकरों से संगठित गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर देवना में चोरी-छिपे तेलकट्टी करने की गुप्त सूचना पर बीती रात एसपी बेगूसराय के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो टैंकरों में बारह-बारह […]
बीहट : बरौनी रिफाइनरी के एचपीसीएल ऑयल टर्मिनल से पेट्रोल-डीजल लेकर विभिन्न जगहों के लिए निकली तेल टैंकरों से संगठित गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर देवना में चोरी-छिपे तेलकट्टी करने की गुप्त सूचना पर बीती रात एसपी बेगूसराय के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो टैंकरों में बारह-बारह हजार लीटर लोड पेट्रोल-डीजल के अलावा तेलकट्टी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को जब्त किया.
घटनास्थल से चार खाली टैंकर के साथ एक ऑल्टो कार भी बरामद किया गया है. वहीं इस धंधे में शामिल चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि अवैध तेलकट्टी के आरोप में 317/19 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल भेज दिया जायेगा. वहीं मौके से जब्त चार खाली टैंकरों को सत्यापन के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
छापेमारी में दो टैंकरों में लोड पेट्रोल-डीजल जब्त
तेलकट्टी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को किया जब्त
चार खाली टैंकरों के साथ एक ऑल्टो कार बरामद
बरौनी रिफाइनरी ओपी में दर्ज किया गया मामला
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
बुधवार की रात गुप्त सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एसडीपीओ राजन सिंहा, जीरोमाइल इंस्पेक्टर अच्छे लाल, बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती, एसआइविजय शंकर सिंह, जीरोमाइल, एफसीआइ, सिघौंल प्रभारी व पुलिस बलों के साथ मिलकर देवना में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार खाली तथा लोडेड दो टैंकलॉरी से कुल चौबीस हजार लीटर पेट्रोल-डीजल, एक बीआर 9जेड/8699 नंबर वाली ऑल्टो कार, अवैध रूप से तेलकट्टी कर रखे गये पांच गैलन में डीजल व पेट्रोल बरामद किया.
वहीं इस धंधे में लिप्त चार लोगों में देवना के मो इकबाल खां, मो अशफाक खां, बथौली के नंदलाल महतो तथा वीरपुर के पंकज कुमार को तेलकट्टी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. बरौनी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर बरौनी रिफाइनरी ओपी में मामला दर्ज किया गया. विदित हो कि तेलकट्टी के लिए औद्योगिक क्षेत्र देवना काफी चर्चित है. यहां टैंकर से अवैध रूप से चोरी कर डीजल व केरोसिन की तेलकट्टी बड़े पैमाने पर की जाती है.