जिलाधिकारी के जनता दरबार में उमड़े फरियादी
बेगूसराय (नगर) : जिलाधिकारी मनोज कुमार के जनता दरबार में पीड़ितों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंप कर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी. जिलाधिकारी के जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित अधिक मामले सामने आये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य […]
बेगूसराय (नगर) : जिलाधिकारी मनोज कुमार के जनता दरबार में पीड़ितों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंप कर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी. जिलाधिकारी के जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित अधिक मामले सामने आये.
जिलाधिकारी ने आवेदनों को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के पास भेज दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी के जनता दरबार में इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा, केसीसी समेत अन्य मामलों के आवेदन प्राप्त हुए. सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी ओर आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर ने भी अपने कार्यालय में जनता दरबार के माध्यम से पीड़ितों की बात सुनी और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.