वीरपुर. बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की देर रात लगभग 12.30 बजे सिकरहुला निवासी सह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोविंद सिंह उर्फ बूटो सिंह पर हमला कर दिया और गोली मार दी. इससे भाजपा नेता बुरी तरह से जख्मी हो गये.
इस दौरान अपराधी भाजपा नेता को गोली मार कर फरार हो गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल इलाज के लिए बेगूसराय स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टर ने कहा कि वह खतरे से बाहर हैं.